'Cirkus' Teaser Out: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' का टीजर रिलीज हो गया है. रोहित शेट्टी डायरेक्शन में बनी ये फिल्म विलियम शेक्सपियर के ड्रामा 'ए कॉमेडी ऑफ एरर्स' (A Comedy of Errors) का रूपांतरण है. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण शर्मा डबल रोल में नजर आएंगे.
टीजर में रणवीर और फिल्म की पूरी कास्ट को उनकी फिल्म की यूएसपी के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है. और बताया गया है कि ये फिल्म 1960 के दशक के सेट पर बनी है. साथ ही ये भी दिखाया गया है कि कैसे 60 दशक आज के जमाने से अलग और सादा था.
टीजर वीडियो में एक सर्कस के बाहर बैठकर पूरी कास्ट दर्शकों के साथ बातचीत करती है. संजय मिश्रा और जॉनी लीवर दर्शकों को 1960 के 'अच्छे पुराने दिनों' के बारे में बताते हैं, जब बच्चे गूगल के बजाय अपने दादा-दादी से सवाल पूछते थे, और जब कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं होती थी.
टीजर के अंत में रणवीर कहते हैं कि 'सर्कस' उस समय की कहानी है, जब 'माता-पिता का प्यार सोशल मीडिया लाइक्स से ज्यादा जरूरी था.'
इसके बाद रणवीर ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 2 दिसंबर को रिलीज हो रहा है. 'सर्कस' 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Varun Dhawan फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे फैंस की बीच, कहा - 'भेड़िया ने मुझे इतना प्यार दिया है'