Cirkus Box Office Collection Day 2: निर्माता- निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सर्कस' (Circus) इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म 'सर्कस' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म उम्मीद से काफी धीमी चल रही है. फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत की. हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ट्रेड एनिलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर बताया कि फिल्म ने भारत में शुक्रवार को करीब 6.25 करोड़ की कमाई की. शनिवार को करीब 6.40 करोड़ रुपये की कमाई की. दो दिन में कुल मिलाकर फिल्म ने करीब 12.65 करोड़ रुपये की अब तक कमाई की है.
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा सहित कई कलाकार मेन रोल में हैं. तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि रणवीर सिंह की यह फिल्म अपने पहले वीकेंड पर कुल 20 करोड़ रुपये के आसपास कमा पाएगी. वहीं फिल्म सर्कस के दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग की बात करे तो शनिवार के लिए फिल्म की केवल 1.51 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी. जो कि रोहित शेट्टी की फिल्म के लिए यह वास्तव में निराशाजनक है.
ये भी देखें: Controversy On 'Pathaan': Asha Parekh ने कहा- बदलते समय के साथ लोग बहुत छोटे दिमाग के होते जा रहे हैं