एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बेटी अनन्या पांडे और एक्टर आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते पर चर्चा की. लेहरे रेट्रो के साथ बात करते हुए, चंकी ने कहा कि अगर अनन्या के बॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, वह जो चाहे वो करने के लिए स्वतंत्र हैं.
चंकी से पूछा गया कि अनन्या अलग-अलग इंटरव्यू में आदित्य का नाम लेती दिखती हैं, तो आपको उससे कोई दिक्कत तो नहीं है. इस सवाल के जवाब में चंकी पांडे कहते हैं कि उनकी बेटी 25 साल की है और उनसे ज्यादा पैसे कमा रही है. उन्होंने कहा कि अनन्या जो भी करना चाहती है उनके पास आजादी है. उन्होंने कहा कि मैं कैसे बता सकता हूं कि उसे क्या करना चाहिए.
चंकी पांडे से पूछा गया कि क्या अनन्या को फिल्मों में इंटीमेट सीन करने की आजादी है. इस सवाल के जवाब में चंकी पांडे कहते हैं कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. इसके बाद वो हॉलीवुड का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि अब लोगों को इसे स्वीकार करना होगा.
अनन्या पांडे ने कई मौकों पर आदित्य रॉय कपूर के साथ अपने रिश्ते पर हल्की हिंट दी है. हालाँकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते का ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया, वे अक्सर एक साथ देखे जाते हैं और खुले तौर पर अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हैं.
बता दें कि चंकी पांडे की लाडली अनन्या ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
ये भी देखें: Ayushmann Khurrana ने कर लिया था पत्नी ताहिरा से ब्रेकअप? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान