Nysa Devgan, Khushi Kapoor, Ibrahim Ali Khan attend Christmas bash: एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन को मुंबई में क्रिसमस पर दोस्तों के एक ग्रुप के साथ पार्टी करते हुए देखा गया. उनके साथ अर्जुन रामपाल की बेटी महिका रामपाल और सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी शामिल हुए. पार्टी में एक साथ पहुंचे स्टार किड्स के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. उनके साथ उनके दोस्त ओरहान अवतरमानी भी नजर आए.
बाद में न्यासा, इब्राहिम और मिहिका के साथ उनके दोस्त वेदांत महाजन भी शामिल हुए. इसका अलावा आहान शेट्टी और खुशी कपूर भी पार्टी में पहुंचे.
न्यासा और इब्राहिम को अक्सर यूरोप और भारत में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और उनकी बहन, ख़ुशी कपूर समेत अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा जाता है.
हाल ही में Mashable India को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा, 'उस समय सोशल मीडिया नहीं था तो मुझे लगता है कि बच्चों के रूप में हमारे लिए जीवन बहुत आसान था. हां, लोग जानते थे कि मैं तनुजा की बेटी हूं और कुछ धारणा थी लेकिन उतनी नहीं जितनी आज हैं.
उन्होंने कहा कि न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही थीं. कई बार लोगों ने उन्हें बस में रोका और उनका ऑटोग्राफ लिया... तो यह अजीब है लेकिन वह पूरी दुनिया में जानी जाती हैं. मेरे लिए ये तब तक नहीं था जब तक मैंने फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू नहीं किया. कम से कम, मुझे यह आज़ादी थी कि अगर मैं लंदन जैसी जगह कहीं जाती, तो वहां इतने लोग नहीं थे जो मुझे तब तक जानते थे जब तक कि मैं खुद फिल्म लाइन में नहीं आ गई.'
ये भी देखें : Ranbir Kapoor पत्नी Alia Bhatt को किस करते आए नजर, परिवार संग सेलिब्रेशन की तस्वीरें की शेयर