Happy birthday Chiranjeevi: साउथ सिनेमा के मेगा स्टार चिरंजीवी अपना 68 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जहां फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्टर को बधाइयां दे रहे हैं. वहीं बेटे राम चरण (Ram Charan) और पोती कारा कलिन की ओर से उन्हें खास विशेज मिली. राम चरण ने अपनी बेटी की तस्वीर उनके स्टार दादा चिरंजीवी संग शेयर की है. दोनों की ये क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में चिरंजीवी पोती को गोद में लिए कैमरे की तरफ देख कर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
इस प्यारी सी फोटो को शेयर करते हुए राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने कैप्शन में लिखा-'हमारे सबसे प्यारे चिरुथा (चिरंजीवी दादाजी) को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हमारी और कोनिडेला परिवार के सबसे छोटे सदस्य की ओर से ढेर सारा प्यार.'
एक्टर के बर्थडे पर फैंस की खुशी उस वक्त दोगुनी हो गई जब उनकी नई फिल्म का ऐलान हुआ. मेकर्स ने उनकी नई फिल्म का ऐलान किया. मेकर्स ने इस फिल्म को टेंटेटिव टाइटल मेगा-157 दिया है.
चिरंजीवी की आगामी फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने ट्विटर पर कैप्शन में लिखा, 'इस बार मेगा मास यूनिवर्स से परे है. मेगास्टार चिरंजीवी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.'
ये भी देखें : Vijay Deverakonda ने दिग्गज स्टार Chiranjeevi और Rajinikanth का बचाव हुए कहा - चुप रहो और देखो