आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'दंगल' (Dangal) में चाइल्ड आर्टिस्ट बबीता (Babita) के रोल में नजर आ चुकीं सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है.
सुहानी की मौत दिल्ली में गलत ट्रीटमेंट होने की वजह से हुई हैं. दरअसल, सुहानी को पैर में फ्रैक्टर हो गया था, जिसका उन्होंने ट्रीटमेंट कराया. उनकी दवाइयों से उन्हें साइड इफेक्ट हुआ फिर उनकी बॉडी में फ्लूइड बनने लगा था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है. सुहानी दिल्ली के एम्स में एडमिट थी. उनका ट्रीटमेंट काफी वक्त तक चला, फिर उनकी मौत हो गई.
अब उनका अंतिम संस्कार शनिवार को फरीदाबाद में किया जाएगा. उनके निधन का खबर आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर दी है. इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. पोस्ट में सुहानी को एक्टिंग के लिए स्टार बताया गया.
बता दें कि अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए सुहानी ने एक्टिंग से ब्रेक भी लिया था.
ये भी देखें: Surbhi Chandna ने शादी से पहले की बैचलर पार्टी, दोस्तों संग मचाया धमाल