'छोटा भीम और द क्रूज ऑफ दमयान' का धमाकेदार टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. टीजर की खास बात ये रही कि गुरु शंभू के किरदार में एक्टर अनुपम खेर ने बच्चों ही नहीं बड़ो का भी दिल जीत लिया. भयानक लड़ाई के साथ छुटकी, राजू, टुनटुन मौसी और अन्य किरदार की झलक देखने को मिल रही है.
ढोलकपुर की कहानी को जल्द ही बड़े पर्दे पर 24 मई 2024 को रिलीज की जाएगी. टीज़र में देखा जा सकता है कि भीम ढोलकपुर को बचाने का कोशिश में लगा है, जो दुश्मनों का डटकर सामना कर रहा है. ये टीजर वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
टीजर वीडियो को अनुपम खेर ने शेयर कर लिखा- ढोलकपुर को बचाने में दमयान के खिलाफ लड़ाई में भीम की गैंग को जॉइन करें. राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और मेघा चिलका द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान को नीरज विक्रम ने लिखा है. वहीं भरत लक्ष्मीपति के साथ श्रीनिवास चिलकलापुडी द्वारा को-प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म का घोषणा 2023 में मुंबई में मूल कार्टून छोटा भीम के 15वीं वर्षगांठ हुई थी.
फिल्म को लेकर निर्देशक राजीव चिलका ने कहा था कि, 'छोटा भीम एनीमेशन की दुनिया में सबसे प्रिय पात्रों में से एक है. अब समय आ गया है कि हम उसे जीवंत करें और मुझे यकीन है कि बच्चे और पूरा परिवार हर जगह इसकी सराहना करेगा. हमारे कलाकारों ने इस फिल्म पर उल्लेखनीय काम किया है और मैं इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.'
ये भी देखिए: Bhaiyya Ji Poster Out: पोस्टर में 'भैया जी' मनोज बाजपेयी का अनोखा अंदाज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म