Amisha Patel Cheque bounce case: चेक बाउंस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को रांची की एक कोर्ट ने अगली सुनवाई पर व्यकतिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है. दरअसल 2.5 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल बुधवार 21 जून को रांची सिविल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं हो पाईं. उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि किसी बेहद जरूरी काम से उन्हें चंडीगढ़ और मोहाली जाना है इसलिए वह आज कोर्ट नहीं आ पाएंगी.
अदालत ने अमीषा के आग्रह को मान लिया और उन्हें अगली तारीख पर हाजिर होने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी. जानकारों का कहना है कि अगर अगली तारीख पर अमीषा नहीं पुहंचीं तो उन पर कार्रवाई हो सकती है.
इससे पहले 18 जून को अमीषा पटेल रांची के सिविल कोर्ट में उपस्थित हुई थी और यहां उन्होंने सरेंडर किया था. जिसके बाद उनके आवेदन पर उन्हें अदालत ने शर्त पर बेल ग्रांट किया था. बेल में उन्हें अगली तारीख यानी 21 जून को कोर्ट में पेश होने की अनिवार्यता भी रखी गई थी.
अमीषा पर रांची के अजय कुमार सिंह से फिल्म बनाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप है. अमीषा पटेल के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में शिकायत दाखिल की थी.
ये भी देखें : Dipika Kakar ने दिया बेटे को जन्म, Shoaib Ibrahim के घर गूंजी किलकारियां