Charu Asopa Rajeev Sen Divorce : टीवी ऐक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) का रिश्ता अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. चारू ने पति राजीव से तालाक की मांग की है. चारु और राजीव ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. चारु ने कहा कि राजीव की वजह से उन्होंने अपना टीवी करियर भी छोड़ दिया. वहीं राजीव ने चारु पर उनसे अपनी पहली शादी छुपाने का आरोप लगाया.
एक इंटरव्यू के दौरान चारु असोपा ने बताया कि 'हर कोई जानता है कि शादी के बाद से ही मेरे और राजीव के बीच में ज्यादा दिनों तक कुछ भी अच्छा नहीं चला. हमारी शादी का रिश्ता टूटने की खबर कोई पब्लिकसिटी स्टंट नहीं है, बल्कि मैं इस रिश्ते से तंग आ गई हूं...
राजीव ने मेरी छवि खराब करने के लिए काफी झूठ फैलाया है. जिसे मैं कतई बर्दाशत नहीं कर सकती. मैं अपनी बेटी जियाना के भविष्य को देखते हुए कानूनी रास्ते के तहत राजीव से अगल होना चाहती हूं.'
7 जून को चारु असोपा की तरफ से राजीव सेन (Rajeev Sen) के खिलाफ कानून नोटिस भेजा गया था. जिसके जबाव में राजीव ने आरोप लगाते हुए चारु के खिलाफ नोटिस भेज दिया है. चारु और राजीव की 7 जून, 2019 को शादी के बंधन में बंधे थे और 1 नवंबर, 2021 को उनकी बेटी का जन्म हुआ था.
ये भी देखें : Team 'LIGER' ने Mike Tyson को कहा- हैप्पी बर्थडे, विश करते हुए शेयर किया BTS वीडियो