Kangana Ranaut Chandramukhi 2: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खास तौर पर एक्टिव रहती है. अब कंगना ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.
कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में ये बताया कि उनकी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' इस सितंबर को गणेश चतुर्थी के खास मौके पर रिलीज होने वाली है. इस हॉरर फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए कंगना की ये पोस्ट एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम कर रही हैं. कंगना ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस सितंबर में वह वापस आ रही है... क्या आप तैयार हैं?'
पी. वासु ( P. Vasu) द्वारा निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना के साथ राघव लारेंस भी लीड रोल में नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में रादिका सरथकुमार, वाडिवेलु, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, सृष्टि डांगे, रवि मारिया और सुरेश मेनन भी अहम किरदार में नजर आएंगे. लाइका प्रोडक्शन और सुबास्करन द्वारा निर्मित ये फिल्म सितंबर में तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
यह फिल्म साल 2005 में आई सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है. 'चंद्रमुखी 2' से कंगना रनौण का लुक कुछ हफ्ते पहले सामने आया था, जब राघव लॉरेंस के एक फैन पेज ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की थी. कंगना ने किरदार का गेटअप पहन रखा था और भारी आभूषण पहने हुए थे. इसके अलावा कंगना का एक वीडियो भी सामने आय़ा था जिसमें वो क्लासिकल डांस करते नजर आई थी. कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर जारी किया गया है.
ये भी देखें: Aaliya Siddiqui slams Kangana Ranaut: बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही कंगना पर भड़की आलिया, दिया ये बयान