फिल्म 'चांदनी बार' (Chandni Bar) शानदार फिल्मों मे से एक मानी जाती है. इस फिल्म में तब्बू (Tabu) ने अहम किरदार निभाया हैं. आज इस फिल्म को 21 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
एक फोटो में तब्बू पिंक सूट में मुस्कुराती काफी क्यूट दिख रही हैं. ये सभी फोटो फिल्म के सेट की हैं. मधुर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''चांदनी बार' से 'बबली बाउंसर' तक का सफर मेरे लिए बहुत अच्छा रहा है, आज 'चांदनी बार' को 21 साल हो गए.'
निर्माता ने इस मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया हैं. जिसमें मधुर केक कट करते नजर आ रहे हैं. केक पर फिल्म का पोस्टर बना काफी शानदार दिख रहा है.
बता दें ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के लिए तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. तब्बू के अलावा इसमें अतुल कुलकर्णी भी अहम भूमिका में थे.
ये भी देखें: 'Drishyam 2' का टीजर आउट, Ajay Devgn का सच कबूल करना बना फिल्म का रहस्य