Chamkila Trailer: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की मच अवेटिड फिल्म 'चमकीला' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
नेटफ्लिक्स की यह फिल्म पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार कहे जाने वाले सिंगर अमर सिंह चमकीला पर आधारित है. ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ चमकीला के लुक में शानदार लग रहे हैं. उनकी दमदार एक्टिंग और परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अमर सिंह चमकीला अपनी गायकी से लोगों के दिलों पर राज करते थे. उन्हें बेहद कम वक्त में खूब शौहरत मिली.लेकिन लोगों को उनकी लोकप्रियता रास नहीं आई. उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. ट्रेलर में कुछ शानदार गाने भी हैं जो आपको 80 के दशक में ले जाएंगे. फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया है और यह फिल्म 12 अप्रैल को Netflix पर रिलीज होगी.
पंजाब में हुई थी अमर सिंह की हत्या
अमर सिंह चमकीला का जन्म 1960 मेंपंजाब में हुआ था. दिवंगत गायक ने महज 20 साल की उम्र में अपने गानों से धूम मचा दी थी. 70 के दशक में अमर सिंह ने हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग का रिकॉर्ड बना डाला था. हालांकि, 27 साल की उम्र मेंवो इस दुनिया को अलविदा कह गए.
8 मार्च, 1988 के दिन कुछ अज्ञात हमलावरों ने अमर सिंह चमकीला की गोली माकर हत्या कर दी थी. अमर सिंह के साथ उनकी पत्नी अमरजोत की भी हत्या कर दी गई थी.
ये भी देखें : TMKOC: असित मोदी ने कोर्ट में जेनिफर मिस्त्री को मुआवजा देने से किया इनकार,आर्थिक तंगी का दिया हवाला