फिल्म 'चक दे इंडिया' (Chak De India) फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) और एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी (Dhruvaditya Bhagwanani) 4 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने में बंधने जा रहे हैं. करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब यह जोड़ी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी रचाएगी.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चित्राशी और ध्रुवादित्य 'प्रेममयी' के सेट पर मिले थे. 3 को बिलासपुर में हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल सेरेमनी होगी. हालांकि चित्राशी देहरादून से और ध्रुवादित्य छत्तीसगढ़ से इसलिए चित्राशी देहरादून से कोर्ट मैरिज करना चाहती थी. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे. लेकिन परिवार का कहना है कि शादी एक बार ही होती है. इसलिए हम दोनों छत्तीसगढ़ से शादी कर रहे हैं.'
ये भी देखें : Vicky Kaushal को लगता है कि वो Katrina Kaif के लिए परफेक्ट पति नहीं हैं, बताई ये वजह
चित्राशी से रिलेशनशिप और शादी की अनाउसमेंट के बारें में पूछा गया?. जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'हमने अपने रिश्ते को ताक-झांक वाली नजरों से दूर रखा है क्योंकि हम अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते थे. हम एक फिल्म के सेट पर मिले और तुरंत जुड़ गए। हमें पता ही नहीं चला कि कब हमें प्यार हो गया... यह काफी ऑर्गेनिक था.' बता दें, चित्राशी 'चक दे इंडिया', 'फैशन' में नजर आ चुकी हैं.