साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को गुरुवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी CBFC ने 'U' सर्टिफिकेट देते हुए पास कर दिया है. 'U' सर्टिफिकेट का मतलब है अब इसे हर उम्र के दर्शक देख सकेंगे. फिल्म को बिना काट-छाट के पास कर दिया गया है. बात फिल्म की स्क्रीन टाइम की करें तो 2 घंटे 59 मिनट लंबी है. इसका मतलब है फिल्म के लिए लोगों को करीब 3 घंटे देने होंगे. 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले 13 जून को न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर होगा.
आदिपुरुष को ओम राउत ने डायेरक्ट किया है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने किया है. फिल्म में कृति और प्रभास के अलावा फिल्म में सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत नागे भी लिड रोल में हैं. बात फिल्म के बजट की करें तो फिल्म को लगभग 600 करोड़ की लागत से बनाया गया. फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखिए: महज 75 रुपये में बुक कीजिए 'Gadar' का टिकट, इन सिनेमाघरों में खुद मिलने आएगें Sunny Deol और Ameesha Patel