नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर गाला इवेंट के दूसरे दिन सेलेब्स का जश्न जारी था. इस बीच शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan), वरुण धवन (Varun Dhawan) संग डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
शुरू करते हैं शाहरुख से जिन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के टाइटल ट्रक 'झूमें जो पठान' पर छोटी सी परफॉरमेंस दी. जिसमें किंग खान का साथ देते हुए नजर रणवीर सिंह और वरुण धवन.
इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने रणवीर के साथ 'gallan goodiyaan'पर डांस किया. वहीं सबसे दिलचस्प देखने लायक डांस था रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट का जिन्होंने साथ में स्टेज पर देश का हिट ट्रैक सॉन्ग बन चुका 'नातू-नातू' पर हूक्सटेप किया.
बता दें, इन वीडियो को यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर खुश कपिला ने शेयर किया है. जिन्होंने खुद भी अंबानी के कल्चर इवेंट में शिरकत किया था.