मशहूर डांसर और यूट्यूबर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) और उनके भाई कर्ण समेत परिवार वालो के खिलाफ दहेज और मारपीट जैसे मामलों पर एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला हरियाणा के पलवल महिला थाने में दर्ज किया गया है. यह एफआईआर सपना की भाभी ने दर्ज कराया है.
सपना की भाभी ने महिला थाने में दी शिकायत में कहा है कि साल 2018 में उसकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके साथ कई बार मारपीट की गई, लेकिन जब उसे बेटी हुई तो उसके ससुराल वालों ने बेटी के छोछक में क्रेटा गाड़ी की मांग की थी, लेकिन उनके पिता ने 3 लाख रुपये और सोना, चांदी, कपड़े दिए. लेकिन ससुराल वालो की मांग क्रेटा गाड़ी की थी.
आरोप में आगे ये भी कहा गया कि 26 मई, 2020 को उनके पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. करीब 6 महीने पहले वह अपने पिता के घर पलवल आ गई, जिसकी शिकायत उन्होंने महिला थाना पुलिस को दी. लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.
ये भी देखिए: Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी 6 फरवरी को हुई कन्फर्म, मिली पहली बधाई