अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर के खिलाफ कथित तौर पर नाबालिग बच्चों से जुड़ी उनकी आनेवाली मराठी फिल्म, 'नय वरण भट लोंचा कोन कोंचा' में अश्लील दृश्य दिखाने के लिए मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीसी की धारा 292, 34, पॉक्सो की धारा 14 और आईटी एक्ट की धारा 67, 67बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. क्षत्रिय मराठा सेवा संस्था ने बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा, शिकायतकर्ता ने मामले में फिल्म के निर्माता नरेंद्र और श्रेयांस हीरावत और एनएच स्टूडियोज को भी आरोपी बनाया है.
ये भी देखें - Sanjay Leela Bhansali Birthday: ये हैं वो फिल्में जिन्होंने भंसाली को बनाया बॉलीवुड का दिग्गज डायरेक्टर
जनवरी में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने महेश मांजरेकर की फिल्म के ट्रेलर में बोल्ड कंटेंट पर आपत्ति जताई थी.हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच अभी जारी है. मराठी फिल्म दो किशोर लड़कों की कहानी है जो बड़े होकर अभाव और क्रूरता का सामना करते हैं और कट्टर अपराधी बन जाते हैं.