फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने (Vikramaditya Motwane) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में मार्टिन स्कॉर्सेस (Martin Scorsese) की 'किलर ऑफ द फ्लावर मून' (Killers of the Flower Moon) के प्रीमियर में शिरकत की. विक्रमादित्य ने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में रॉबर्ट डी नीरो-लियोनार्डो डिकैप्रियो (Robert De Niro-Leonardo DiCaprio)स्टारर फिल्म देखने का अपना अनुभव शेयर किया है.
निर्देशक ने स्क्रीनिंग से कई फोटोज पोस्ट की और स्टार-स्टडेड प्रीमियर देखने की भावना शेयर की. उन्होंने लिखा, 'सम्मान और विशेषाधिकार शब्द कभी-कभी बहुत आसानी से इस्तेमाल हो जाते हैं, लेकिन इस मामले में नहीं... बस इस सिनेमा में होने के नाते, इस पल में, इनको पहली बार दुनिया के सामने अपनी फिल्म पेश करते हुए देखना कुछ और ही था! आखिरी तस्वीर में दो बच्चे 20 से ज्यादा साल पहले साल पहले मीन स्ट्रीट्स देखते हुए कभी भी इसकी कल्पना नहीं कर सकते थे. स्टाइल के लिए श्रुति को धन्यवाद.
'किलर ऑफ द फ्लावर मून' को इसके प्रीमियर के बाद 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. जैसे ही स्कॉर्सेसे को स्टैंडिंग ओवेशन मिला, उन्होंने भीड़ को संबोधित किया और कहा, 'ओसेज को धन्यवाद।.तस्वीर से जुड़े हर शख्स को. मेरे पुराने दोस्त बॉब और लियो, और जेसी और लिली को. हमने इसे दो साल पहले ओक्लाहोमा में शूट किया था.
ये भी देखें: Karishma Tanna को फिल्म 'Sanju' के बाद करीब 1 साल तक नहीं मिला काम, सुनाई आपबीती