एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस बीच एक्टर के राजनीति में कदम रखने की खबरें तूल पकड़ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही थी कि एक्टर अपने गृहनगर हरियाणा के रोहतक से भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अब इन खबरों पर एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है.
रणदीप ने कहा कि राजनीति भी एक फिल्म मेकर और एक्टर की तरह गंभीर करियर है. मैं अपने फिल्म को लेकर बहुत अधिक ईमानदार और पूरे दिल से रहा हूं. अगर मुझे राजनीति में शामिल होना पड़ा, तो मैं इसे भी इसी तरह से अपनाऊंगा. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो एक ही समय में कई काम कर सकता हूं. एक एक्टर के तौर पर करने के लिए मेरे पास कई फिल्में हैं और एक निर्देशक के तौर पर मेरा नया करियर है, जिसे में एंजॉय कर रहा हूं.
रणदीप ने आगे कहा कि, राजनीति में कूदने और अपना फिल्मी करियर छोड़ने का यह सही समय नहीं है क्योंकि आधे-अधूरे मन से मैं कभी भी उत्साहित नहीं होता हूं. मुझे स्वा करना, समुद्र तटों की सफाई करना और पर्यावरणीय काम करना पसंद है.
बात उनकी अपकमिंग फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की करें तो शुरुआत में इसका निर्देशन महेश मांजरेकर करने वाले थे, लेकिन उन्होंने किसी कारण से इसे बीच में छोड़ दिया. जिसके बाद एक्टर ने ही फिल्म का निर्देशन किया. रणदीप फिल्म के को-राइटर और को-प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज, आनंद पंडित, संदीप सिंह, रणदीप हुडा और योगेश राहर कर रहे हैं, जो 22 मार्च को हिंदी और मराठी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Madhubala biopic: मशहूर अदाकारा की बायोपिक का हुआ एलान, दिलचस्प कहानी को Jasmeet K Reen करेंगी निर्देशित