उत्तर प्रदेश वन विभाग ने मिर्ज़ापुर जिले में पिंकी सोनकर (Pinki Sonkar) के घर को गिराने करने के लिए एक नोटिस जारी किया है. नेटिस में दावा किया गया है कि जिस जमीन पर पिंकी का घर बना है, वह वन विभाग की है.
पिंकी को 2008 की ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'स्माइल पिंकी' (Smile Pinki) से दुनियाभर में पहचान मिली, जोकि उनके जीवन पर आधारित थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पिंकी के अलावा, उसके गांव में रहने वाले 30 से अधिक लोगों को घर तोड़ने का नोटिस दिया गया है, क्योंकि वन अधिकारियों ने उनके घरों को 'अवैध कब्ज़ा' बताया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटिस पाने वाले ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जमीन की पेशकश तब की थी जब पिंकी सोनकर की डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर पुरस्कार जीता था.
पिंकी मिर्जापुर जिले के रामपुर ढाबी गांव की रहने वाली हैं. नोटिस मिलने के बाद पिंकी और अन्य गांववालों में डर बैठ गया है.
पिंकी और उनके पिता राजेंद्र सोनकर ने मीडिया से कहा कि जब घर बन रहे थे, तब गांववालों को यह नहीं बताया गया कि जमीन वन विभाग की है.
ये भी देखें: Anupam Kher ने अयोध्या में की राम लला की पूजा अर्चना, डॉक्यूमेंट्री में बताएंगे अयोध्या मंदिरों की कहानी