साउथ सुपरस्टार अजील कुमार (Ajith Kumar) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. हाल ही में खबर सामने आई है कि एक्टर के घर की दीवार को ढहा दिया गया है. वह कुछ समय से चेन्नई के इंजंबक्कम में रह रहे हैं.
एक्टर के घर की दीवार को इसलिए तोड़ा गया क्योकि उनके इलाके में सड़क विस्तार और बारिश के पानी की निकासी का काम चल रहा है.
अजीत के अलावा उनके आस-पास के लोगों के घर की दीवार भी तोड़ी गई है. इस वजह से अजीत के परिवार वाले समुद्र की ओर नहीं जा पा रहे हैं.
बता दें कि अजीत ने 2027 में ही घर को को मॉडर्न टच देने के लिए इंटीरियर करवाने का फैसला किया था, जिसके चलते उन्हें परिवार के साथ दूसरे किराए के घर में शिफ्ट होना पड़ा था.
अजीत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'विदुथलाई' पर काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन मागीज़ थिरुमेनी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अजरबैजान में हो रही है। इसके लिए अभिनेता ने अपना वजन भी घटाया है.
ये भी देखें: Pinkie Roshan’s 70th birthday: Hrithik Roshan और परिवार के साथ सलिब्रेशन में शामिल हुईं Saba Azad