रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) पर मिलने वाले ऑफर के लिए फैंस को इतंजार करना होगा. अब फैंस इस फिल्म को 75 रुपये के टिकट में 16 सितंबर की जगह 23 सितंबर को देख सकेंगे. अब मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने के लिए तारीख में बदलाव का ऐलान किया है. अब यह खास दिन 16 सितंबर की बजाय 23 सितंबर को मनाया जाएगा.
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.कई स्टेक होल्डर्स के इस सेलिब्रेशन में शामिल होने के अनुरोध पर इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.
4000 से ज्यादा स्क्रीन इस खास मौके के जश्न में शामिल होंगी. जहां ब्रह्मास्त्र के अलावा- केजीएफ: चैप्टर 2, आरआरआर, विक्रम, भूल भुलैया 2 और हॉलीवुड हिट जैसे डॉक्टर स्ट्रेंज और टॉप गन: मेवरिक जैसी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं.
ये खास ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए ही है. इस दिन सिर्फ 75 रुपये में कोई भी फिल्म देख सकते हैं.
ये भी देखें: Kareena Kapoor-Neetu Singh ने शूट के बीच लिया देसी खाने का मजा, शेयर की तस्वीरें