डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा' (Brahmastra: Part One - Shiva) रिलीज हो चुकी है.बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. पहले पार्ट की सफलता के बाद दर्शक और फैन्स दूसरी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. अब न्यूज 18 से बात करते हुए अयान मुखर्जी ने अपडेट्स दिए हैं.
'ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू - देव' अगले साल किसी समय रिलीज होने वाली थी. अब निर्देशक अयान मुखर्जी ने न्यूज 18 को बताया कि फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 2025 तक रिलीज होगी. अयान ने कहा कि हम दूसरी फिल्म के लिए 10 साल नहीं लेंगे. अगर 10 साल बाद दूसरा पार्ट रिलीज होता है तो उस फिल्म को कोई नहीं देखेगा. वहीं अयान ने दूसरे पार्ट में किस रोल में कौन-सा स्टार है, इसका खुलासा नहीं किया है.
ये भी देखें: Hera Pheri 3: फिल्म की कहानी और किरदारों को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, इस एक्टर की होगी एंट्री