Border 2: सुपरस्टार सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग से 27 साल पहले 'बॉर्डर' से सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था. यह फिल्म साल 1997 की सबसे बड़ी सुपरहिट बन गई थी. और अब सनी एक बार फिल्म अपना वादा पूरा करते हुए 27 साल बाद 'बॉर्डर 2' (Border 2) लेकर आ रहे हैं, जिसका अनाउंसमेंट वीडियो मेकर्स ने जारी कर दिया है.
वीडियो के बैकग्राउंड में वॉयस ओवर सुना जा सकता है कि, वह 27 साल पहले किए गए वादे को पूरा करने के लिए वापस आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर सनी ने कैप्शन में लिखा- 'एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के लिए, फिर से भारत की सबसे बड़ी वार फिल्म 'बॉर्डर 2' आ रहा है.' फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं.
बता दें कि 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं, जिन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी' का निर्देशन किया था. 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट लीड रोल में नजर आए थे.
ऐसी अफवाह थी कि आयुष्मान खुराना 'बॉर्डर 2' का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन शुरुआती घोषणा में उनका नाम शामिल नहीं है. 1997 में बनी यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी, जबकि मेकर्स ने अब तक 'बॉर्डर 2' की कहानी किस पर आधारित होगी, इसकी घोषणा नहीं की है.
ये भी देखिए: Karan Johar ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' फिल्म पर रोक लगाने की मांग