Janhvi Kapoor and Shikhar Pahariya Relationship: फिल्म निर्माता बोनी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मैदान के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्जायू के दौरान बोनी ने बेटी जान्हवी कपूर और रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के बारे में बात की.
जूम को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे बेटी जाह्नवी के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि'मैं शिखर से बहुत प्यार करता हूं. जब जाह्नवी और उनकी मुलाकात नहीं हुई थी, तब से में उन्हें जनता हूं. मुझे भरोसा है कि वो कभी भी जाह्नवी के एक्स नहीं होंगे, वो हमेशा उसके आसपास रहेंगे. शिखर पूरी फैमिली से बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.'
जब उनसे पूछा गया कि वह किसी भी इवेंट में तस्वीरें क्यों नहीं क्लिक कराते? तब बोनी ने जवाब दिया कि 'ऐसा सिर्फ इसलिए है, क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि उनकी तस्वीरें क्लिक हो. बाकी मुझे इसकी मेन वजह नहीं पता. शायद वह चाहते हैं कि मैं सुर्खियों में रहूं, इसलिए हर बार वो मुझे आगे कर देते हैं. वर्ना खबरों की हेडिंग बोनी नहीं, बल्कि शिखर-बोनी होतीं.
बोनी ने शिखर की तारीफ करते हुए कहा कि 'वो ऐसा ही है. एक ऐसा इंसान जो हर हालात में आपके साथ खड़ा रहेगा. फिर चाहे बात जाह्नवी की हो या फिर मेरी या फिर अर्जुन कपूर की. वो सबके साथ काफी फ्रेंडली है.'
इससे पहले जाह्नवी ने करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में अपने रिश्ते को लेकर हिंट दिया था। रैपिड फायर राउंड के दौरान जब एक्ट्रेस से उनके फोन के स्पीड डायल तीन नंबरों के बारे पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने पिता बोनी कपूर, बहन खुशी कपूर और शिखर पहाड़िया का नाम लिया था.
ये भी देखें : Crew: Karan Johar ने किया करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म का रिव्यू, मूवी को बताया मजेदार