अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) के घर बप्पा विराजमान हो चुके हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स गणपति जी का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. अर्पिता के घर के बाहर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को स्पॉट किया गया. शमिता अपनी फैमिली फ्रेंड आकांक्षा मल्होत्रा के साथ पहुंची थी.
दोनों ने पैपराजी को पोज़ भी दिया. इस दौरान शमिता जहां शरारा सूट में नजर आईं. वहीं आकांक्षा ब्लू कलर के एथनिक ड्रेस में दिखाई दी. इसके अलावा वरुण धवन अपनी वाइफ नताशा दलाल के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. बता दें, अर्पिता के घर पर करण जौहर और पूजा हेगड़े को भी स्पॉट किया गया.
बात करें अन्य सेलेब्स की तो, सुनील शेट्टी दिवगंत सिंगर बप्पी लेहरी के घर बप्पा का दर्शन करने पहुंचे. इस भव्य आयोजन की तैयारी दिवगंत सिंगर की बेटी रीमा लेहरी ने की थी. वहां सुनील के अलावा कुमार सानू और इला अरुण भी नजर आईं.
वहीं जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची. जाह्नवी गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद सुन्दर लग रही थी. वहीं खुशी पिंक कलर के प्लाज़ो सूट में नजर आई. जाह्नवी अलावा वहां रितेश देशमुख, शनाया कपूर और अनन्या पांडे ने भी शिरकत की.
ये भी देखें : Fukrey 3: Pulkit Samrat और Richa Chadha समेत फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची बप्पा के दरबार, देखिए वीडियो