सुपरस्टार विजय (Vijay) की मच अवेटेड फिल्म 'लियो' (Leo) में एक बाद एक दिग्गज सेलेब्स शामिल होते जा रहे हैं. फिल्म में लीड रोल करने वाले विजय के अलावा, 'लियो' में तृषा (Trisha Krishnan), गौतम मेनन (Gautham Vasudev Menon), निर्देशक मैसस्किन (Mysskin) और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी हैं.
अब, नई रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप भी फिल्म के कलाकारों में शामिल हो गए हैं और जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे. चेन्नई के फिल्म क्रिटिक श्रीधर पिल्लई ने इस खबर की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'अब फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप, मैस्किन और गौतम मेनन जैसे अन्य निर्देशकों के साथ बड़े बजट की एक्शन मल्टी-स्टारर 'लियो' में भूमिका निभा रहे हैं!.'
हालांकि अनुराग की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन कहा जा रहा ही कि उन्होंने चेन्नई में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में अनुराग के जुड़ने से फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
ये भी देखें : Bhumi Pednekar ने सावन के त्योहार पर किए सिद्धि विनायक के दर्शन, छाता खुद न पकड़ने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस