बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. दोनों ने एक साथ पहली बार फिल्म 'शेरशाह' में स्क्रीन शेयर की थी. उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री तो फैंस को पसंद आई ही, ऑफ स्क्रीन भी दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी. शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए .
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन
स्टार जोड़ी 'ढाई अक्षर प्रेम के' और 'कुछ ना कहो' के सेट पर एक-दूसरे से मिले और अच्छे दोस्त बन गए. 2006 में, कपल ने अपने दूसरे रिलेशनशिप से बाहर आकर तीन फिल्मों- 'उमराव जान', 'गुरु' और 'धूम 2' में साथ काम किया. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. ये कपल 2007 में शादी के बंधन में बंध गया. कपल की एक बेटी आराध्या बच्चन है.
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख
फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ी रितेश और जेनेलिया अपने बॉलीवुड डेब्यू, 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे. इस जोड़ी ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और 2012 में शादी के बंधन में बंध गए. आज, वे दो बेटों के माता-पिता हैं.
सैफ अली खान और करीना कपूर
'सैफीना' के नाम से मशहूर इस कपल की मुलाकात 'टशन' के सेट पर हुई थी. उस वक्त सैफ का तलाक हो गया था और करीना ने हाल ही में शाहिद कपूर से ब्रेकअप किया था. इस जोड़े ने लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2012 में शादी के बंधन में बंध गए. यह कपल दो बेटों के माता-पिता हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक दीपिका और रणवीर की जोड़ी है. 2012 में आई फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के सेट पर दोनों एक दूसरे को दिल दे दिया था. फिर 'बाजीराव मस्तानी' के सेट पर दोनों का प्यार लोगों को नजर आया. 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 नवंबर 2018 को कपल ने शादी कर ली.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
आलिया और रणबीर ने पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से ही एक-दूसरे को दिल दे दिल दे दिया था. फरवरी 2018 में रणबीर और आलिया 'ब्रह्मास्त्र' के लिए वर्कशॉप अटेंड करने के लिए प्लेन से जा रहे थे, तभी दोनों की दोस्ती हुई. आलिया का उन दिनों रणबीर पर क्रश था. फिर 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान जंगल में रणबीर ने आलिया को प्रपोज किया और सोनम कपूर की शादी में कपल के रूप में दोनों स्पॉट किए गए. 14 अप्रैल 2022 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों के एक बेटी राहा है.
ये भी देखें: Pathaan: फिल्म देखने गई Renuka Shahane ने शेयर किया पोस्ट, शाहरुख ने कही दिल छूने वाली बात