बॉलीवुड कोरियोग्राफर मुदस्सर खान (Mudassar Khan) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रिया किशनचंदानी (Riya Kishanchandani) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. बीते रविवार को उन्होंने निकाह रचाया और अपने करीबी दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी दी. जिसमें सलमान खान भी उन्हें बधाई देने पहुंचे. पार्टी में पहुंचे सलमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं मुदस्सर ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसमें कपल एक दूसरे के साथ रोमांटिक पोज़ देते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में कपल अपनी फैमिली के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मुदस्सर और किशनचंदानी ने वाइट ऑउटफिट में खुशी बिखेरी.
कोरियोग्राफर ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह, हमारे सभी दोस्तों और प्रियजनों के समर्थन और प्यार के लिए हम दोनों परिवारों को धन्यवाद...दुआ में याद रखना..' मुदस्सर को 'दबंग', 'बॉडीगार्ड' और 'रेडी' जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफ करने के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें : दिग्गज एक्ट्रेस Mumtaz इस गाने पर सिंगर Asha Bhosle को डांस सिखाती आईं नजर, वायरल हुआ वीडियो