बॉबी देओल (Bobby Doel) ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' (Animal) से शानदार वापसी की है. बॉबी ने कम स्क्रीन टाइम देते हुए भी दर्शकों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. इस बीच बॉबी ने खुलासा किया है कि जिस तरह से उनकी मां प्रकाश कौर 'एनिमल' में उनकी मौत का सीन नहीं देख पाई थीं.
ठीक इसी तरह के एक सीन की वजह से वह अपने पापा और दिग्गज स्टार धर्मेंद्र की फिल्म नहीं देख पाए थे. दरअसल यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है. बॉबी ने अपने हाल ही एक इंटरव्यू में यह बताया कि जब 'रॉकी और रानी' में धर्मेंद्र के मरने का सीन आया तो वह फिल्म को बीच में ही छोड़कर चले गए.
बॉबी ने कहा, 'शायद इस किरदार को कोई और करता तो मजा नहीं आता, लेकिन पापा ने उसे जादुई बना दिया.' बॉबी ने आगे कहा, 'क्योंकि हम एक ऐसे परिवार से हैं जहां सब एक दूसरे से प्यार करते हैं और हम बहुत करीबी परिवार हैं.'
ये भी देखें : ASK SRK: 'डंकी' को लेकर यूजर ने Shah Rukh Khan से कह दी ऐसी बात, एक्टर ने दी दवाई लेने की सलाह