महज आधे घंटे की फिल्म 'चम्पारण मटन' (Champaran Mutton) काफी सुर्खियों में है. फिल्म में मुजफ्फरपुर की फलक खान (Falak Khan) लीड रोल में हैं. अब इस छोटी सी फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म ऑस्कर के स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड 2023 के सेमीफाइनल राउंड में पहुंच गई है.
दरअसल, अवार्ड के लिए दुनियाभर के फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों की 1700 से अधिक फिल्मों का नामांकन हुआ था. फलक की फिल्म नैरेटिव कैटेगरी में सेमीफाइनल में चुनी गई. 'चंपारण मटन' का निर्देशन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के रंजन कुमार ने किया है.
बता दें कि स्टूडेंट एकेडमी अवार्ड फिल्म प्रशिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों से फिल्म बनाना पढ़ रहे छात्रों की फिल्मों को दिया जाता है. यह ऑस्कर की ही शाखा है. 'चम्पारण मटन' बिहार के लोगों की अपने रिश्तों के प्रति ईमानदारी और किसी भी हाल में हार न मानने की कहानी है.
फलक बताया कि, 'आधे घंटे की यह फिल्म बिहार के लोगों की अपने रिश्तों के प्रति ईमानदारी और किसी भी हाल में हार न मानने की कहानी है.' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई ये फिल्म यूएस, ऑस्ट्रिया, फ्रांस समेत कई देशों के बीच यह भारत से अकेली फिल्म है जो स्टूडेंट अकादमी अवार्ड के सेमीफाइनल तक में पहुंची है.
ये भी देखिए: 'Taali' Teaser: Gauri Sawant के रोल में Sushmita Sen ने जीता दिल, 'ताली बजाउंगी नहीं, बजवाउंगी'