सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के दूसरे सीजन को होस्ट करने वाले हैं, इसकी ऑफिशियल घोषणा करते हुए सलमान का एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. हालांकि अभी ऑफिशियली इस वीडियो को शेयर नहीं किया गया है.
वायरल वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं कि, 'क्रिकेट के बाद क्या देखें ये हैं डिलेमा, एंटरटेनमेंट होगा 24 घंटे ओन्ली ऑन जियो सिनेमा. लेकर आ रहा हूं बिग बॉस ओटीटी, तो देखता जा इंडिया.'
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन वूट पर नहीं बल्कि जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. इसके पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था. बिग बॉस ओटीटी 2 में कौन-कौन कंटेस्टेंट होंगे, इसका अनाउंसमेंट फिलहाल मेकर्स ने नहीं किया है.