'Bigg Boss 17': 'बिग बॉस 17' में इस बार का विकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है. शो के होस्ट सलमान खान कंटेसटेंट मुनव्वर फारुकी पर जमकर बरसते नजर आए. दरअसल, कलर्स टीवी ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो जारी किया है, जिसे देख फैंस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान,मुनव्वर से पूछते हैं कि 'ठंडी चीज़ आपको कैसी लगती है?' इस पर मुनव्वर कहते हैं- 'कोई दिलचस्पी नहीं है.' जिस पर सलमान ने कहा- 'तो इस घर में मुझे आप वो ठंडी चीज़ लग रहे हो.' आगे सलमान कहते हैं कि, 'इस घर में आपकी दोस्ती हो, दुश्मनी हो, चीज को अधूरा छोड़ देते हो. सच बात तो ये है मुनव्वर कि, आप कल इस घर से निकल भी जाते है तो इस घर की कहानी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'
कलर्स टीवी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सलमान को लगता है मुनव्वर का गेम प्लान है ठंडा. क्या वह इस सेशन के बाद अपनी रणनीति बदलेंगे.' ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. विकेंड का वार का सलमान के फैंस को इंतजार रहता है. वो इसे कभी मिस नहीं करते है.
'बिग बॉस 17' शो कलर्स टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार से रविवार रात 9.30 बजे दिखाया जाता है. 'बिग बॉस' का 17वां सीजन 15 अक्टूबर को अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, खानजादी, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, मन्नारा चोपड़ा, सना रईस खान, ईशा मालविया और अभिषेक कुमार जैसे कंटेस्टेंट के साथ शुरु हुआ, जो काफी पॉपुलर है.
ये भी देखिए: Aishwarya Rai Bachchan ने छोड़ा पति Abhishek Bachchan का घर 'जलसा', क्या दोनों के रास्ते हो जाएंगे जुदा?