'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) की में शुरुआत से ही शालीन भनोट ( Shaleen Bhanot )और टीना दत्ता (Tina Dutta) के रिश्ते को फेक बताया जाता रहा है. अब शो के होस्ट सलमान खान ( Salman Khan ) ने भी दोनों के रिश्ते पर कई सवाल उठाए. यहां तक कि हाल ही में रिलीज हुए वीकेंड का वार के प्रोमो में वो टीना दत्ता पर भड़कते हुए नजर आए.
वो टीना से पूछते हैं कि 'तुम कौन सा खेल खेल रही हो और किसके साथ?' जिसके बाद टीना कहती हैं कि 'सर मैं ढोंग नहीं कर रही हूं. मैं प्यार में नहीं हूं.' इसके बाद सलमान टीना पर काफी नाराज होते नजर आते हैं. सलमान नए साल के जश्न के दौरान किए गए शालीन और टीना के डांस को लेकर भी टीना को फटकार लगाते दिखे.
सलमान कहते हैं कि 'जब झगड़ा हो गया और फिर म्यूजिक बजता है तो आपका डांस चल रहा है. शालीन के अलावा बाकी और कोई नहीं था डांस करने के लायक.?'
दरअसल, हाल ही में नए साल के जश्न के दौरान डांस करते वक्त टीना और शालीन के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली. जबकि एपिसोड में देखने में आया था कि कुछ ही देर पहले दोनों एक दूसरे से नाराज थे. इसके अलावा शालीन-टीना हमेशा इस रिश्ते से इंकार करते रहे हैं.
ये भी देखिए: Asha Parekh ने किया Shah Rukh Khan की फिल्म 'Pathaan' का समर्थन, बोलीं- उन्हें गाने को हटा देना चाहिए