Bhupinder Singh Death : फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने गज़ल गायक और प्लेबैक सिंगर भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh Death) के निधन से देशभर में शोक की लहर है. 82 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. खबरों के मुताबिक भूपिंदर सिंह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने भूपिंदर सिंह की मौत पर शोक जताया है. पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'दशकों से यादगार गीत देने वाले भूपिंदर सिंह जी के निधन से व्यथित हूं. उनके काम ने कई लोगों को प्रभावित किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.' इसके अलावा कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए सिंगर की मौत पर दुख जताया.
6 फरवरी, 1940 को पंजाब के अमृतसर में जन्में भूपिंदर ने अपने सफर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो से की थी. इसके अलावा उन्होंने दूर्दशन में भी काम किया. बाद में मदन मोहन ने भूपिंदर सिंह को फिल्म हकीकत में मोहम्मद रफी के साथ 'होके मजबूर मुझे उसने बुलाया होगा' गाने का मौका मिला. लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 1978 में आई फिल्म 'वो जो शहर था' से.
भूपिंदर सिंह ने कई गानों को अपनी आवाज़ दी थी जैसे 'दिल ढूंढता है' 'नाम गुम जाएगा' 'किसी नज़र को तेरा इंतजार आज भी है'.
ये भी देखें : Kabir Khan ने किया Kartik Aaryan संग नई फिल्म का ऐलान, एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे एक्टर