Bhumi Pednekar Infected with Dengue: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर हाल ही में हॉस्पिटल से तस्वीरें शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें 1 वीक पहले डेंगू हो गया था. फोटो में भूमि व्हाइट कुर्ता पहने दिख रही हैं.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वो पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं. अपनी पोस्ट में उनहोंने बताया कि पिछला एक हफ्ता उनके और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा रहा. भूमि ने अपनी पोस्ट में अपने सभी फैंस को अपना ध्यान रखने की सलाह दी.
अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. अपनी पोस्ट में भूमि ने लिखा - एक डेंगू के मच्छर ने, मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दे दिया. लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे 'वाह' जैसा अहसास हुआ, इसलिए मुझे एक सेल्फी लेनी पड़ी. दोस्तों सावधान रहें. क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन थे. इस समय मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैं.'
भूमि ने अपनी पोस्ट में परिवार के साथ-साथ देखभाल करने के वाले डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ का भी शुक्रिया किया. एक्ट्रेस ने लिखा - 'मेरी इतनी अच्छी देखभाल करने के लिए मेरे डॉक्टरों को धन्यवाद. नर्सिंग, रसोई और सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो बहुत दयालु और मददगार थे. सबसे ज़्यादा मां, सामू और मेरी तनु.
ये भी देखें : Karan Johar ने Kartik Aaryan के बर्थडे पर गिले शिकवे भुला कर किया नई फिल्म का ऐलान, इस दिन होगी रिलीज