Kartik Aaryan, Madhuri Dixit, Vidya Balan slated to begin shooting for Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. अब कहा जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएंगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग कल यानी 9 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाली है. बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन का शेड्यूल 8 दिन है. कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित फिल्म की शूटिंग सुरु करेंगे.
इसके अलावा तृप्ति भी जल्द ही शूटिंग में शामिल होंगी. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. इससे पहले कार्तिक और टी-सीरीज ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि फिल्म में तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आने वाली है.
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'भूल भुलैया की दुनिया में तृप्ति डिमरी का स्वागत है.' इससे पहले कार्तिक ने विद्या बालन के नाम का भी खुलासा किया था.
कार्तिक और तृप्ति पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. कार्तिक के साथ उनकी जोड़ी को देखनेके लिए फैन्स बेताब हैं.बता दें कि 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आईं थी. फिल्म में तब्बू मंजुलिका बनी थीं. वह डबल रोल में थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था.
ये भी देखें : Salman Khan के साथ सेल्फ़ी लेने की कोशिश कर रहा था फैन, भाईजान ने फटकार लगाते हुए वीडियो करवाया डिलीट