कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट डोज है, जिसे देख कर हर कोई खुश हो रहा है. इसीलिये शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन ₹18.34 करोड़ कमाए.
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर 'भूल भुलैया 2' की टीम के लिए अप्रिशिएशन पोस्ट भी शेयर किया। पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, "भूल भुलैया 2 को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ड्राई स्पैल तोड़ने के लिए बधाई."
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर आकड़े शेयर करते हुए बताया कि 'भूल भुलैया 2' को दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है और इस फिल्म के 100 करोड़ के पार जाने की भारी संभावना है. फिल्म ने अब तक कुल ₹32.45 करोड़ की कमाई की है.
अनीस बज्मी निर्देशित 'भूल भुलैया 2' ने कमाई के मामले में अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' और आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
ये भी देखें : Kartik Aaryan का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, फिल्म को मिली साल की सबसे बड़ी ओपनिंग