सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' (Bhola) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. मंगलवार को फिल्म के मेकर ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर और एक स्टैंडअलोन पोस्टर शेयर किया है. जिसे अजय ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. पोस्टर के जरिए अजय का फर्स्ट लुक भी रिवील किया गया है. साथ ही फिल्म के रिलीज डेट का भी एलान किया गया है.
फिल्म के पोस्टर में अजय अपने माथे पर सफेद पाउडर लगाए पोज दे रहे हैं. उनके चेहरे पर रोशनी पड़ रही होती है. मोशन पोस्टर में एक तस्वीर में अजय कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों के पास हथकड़ी लटकी हुई है. वहीं मोशन पोस्टर में एक आवाज यह कहते हुए सुनाई देती है कि, 'बड़ा बवाल काटे हो, अरे का नाम है रे तुम्हारा मरदवा, पहले कभी देखे नहीं?' जिस पर अजय ने जवाब दिया, 'देखे होते तो तुम नहीं दिखते.'
पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, 'एक छत, सौ शैतान. इस कलयुग में आ रहा है भोला, 30 मार्च 2023.' 'भोला' तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कैथी' का रीमेक है. फिल्म में अजय के साथ तब्बू भी नजर आएंगी. वहीं दर्शकों को ये भी लग रहा है कि इसमें अक्षय कुमार का वॉयसओवर है. अजय और तब्बू बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2 'की सफलता की जर्नी इंजॉय कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Twinkle Khanna ने लिया गूगल CEO Sundar Pichai का इंटरव्यू, सीखीं 3 बातें