Bhediya Twitter Review : एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टार 'भेड़िया' (Bhaediya) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है हालांकि अधिकतर लोग फिल्म को बेहतरीन बता रहे हैं. भेड़िया के वीएफएक्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ट्विटर पर कई यूजर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मुवी अच्छी है लेकिन थोड़ा छोटा करके और मजेदार बनाया जा सकता था.' किसी शख्स ने लिखा- 'हॉरर, कॉमेडी, और मैसेज वाली इस फिल्म को जरूर देखें.' किसी दूसरे यूजर ने लिखा- 'भेड़िया देखने के बाद पैसे और समय की बर्बादी.' कई यूजर्स ने भेड़िया में वरुण के करियर का बेस्ट परफाॅर्मेंस बताया है.
Varun Dhawan जल्द बनने वाले हैं पिता? जानिए एक्टर ने क्या किया खुलासा
'भेड़िया' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में वरुण भास्कर शर्मा के रोल में नजर आ रहे हैं तो कृति सेनन डॉक्टर अनिका मित्तल के रोल में दिखाई दे रही हैं.
'भेड़िया' की कहानी उस शख्स की है, जिसे भेड़िया काट लेता है. भेड़िया के काटने की वजह से वरुण रात में भेड़िया बन जाते हैं. वरुण का कैरेक्टर और बेहद खतरनाक लुक दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी देखें: Cirkus Motion Poster: मिलीए Ranveer Singh की पूरी 'Cirkus' फैमिली से