Bhediya trailer : वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके ट्रेलर में वरुण धवन का बेहद ही खौफनाक अंदाज देखने को मिला है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे वरुण धवन को एक भेड़िया काट लेता है जिसके बाद वो इंफ्कटेड हो जाते हैं. इसके बाद वरुण धवन भी रात में भेड़िया बनते हैं. कृति फिल्म में डॉक्टर कनिका का रोल प्ले कर रही हैं, वो इंफेक्टेडट हुए वरुण को ठीक करने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं. वहीं एक्टर अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल की झलक देखने को मिलेगी.
2 मिनट 55 सेकेंड के ट्रेलर में एक ओर जहां कॉमेडी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म में एक्शन भी नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से पता लग रहा है कि एक भेड़िए के काटने के बाद वरुण के किरदार में बदलाव आते हैं और भी 'इच्छाधारी भेड़िया' बन जाता है. ट्रेलर में कुछ बढ़िया एक्शन सीन्स और सॉन्ग्स की भी झलक दिखाई गई है.
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ट्रेलर का अंत 'जंगल बुक' के मश्हूर गाने 'जंगल जंगल बात चली है' से होता है.
ये भी देखें : Hema Malini ने 74वें बर्थडे पर रेखा, जीतेंद्र और संजय खान संग दिए पोज, देखिए तस्वीरें