कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh ) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाडले बेटे की झलक दिखाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है.
भारती अपने बेटे लक्ष्य को प्यार से गोला कहती है. फैंस लंबे वक्त से लक्ष्य को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
वीडियो में भारती गोला को दिखाने की बात करती नजर आ रही है. भारती कहती है,'बेटा अभी सो रहा हैं, मैं उसे तैयार करने जा रही हूं. पहली बार दिखाना है तो हीरो लगना चाहिए न'.
भारती अपने बेटे लक्ष्य का रूम दिखाती है. वीडियो में हर्ष गोला को दिखाने के लिए बोलते है और कहते है,'आप सब रेडी है बेटे को देखने के लिए ? जिसके बाद दोनों अपने बेटे को गिफ्ट बॉक्स से निकालते है. क्यूट अंदाज में बेटे का चेहरा दिखाते है.
बेटे के महीने पूरे होने पर भारती केक काटती है और फनी अंदाज में केक खुद खा जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हर्ष और भारती, 3 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. 3 अप्रैल, 2022 को बेटे का जन्म हुआ था.
ये भी देखें : Shahid Kapoor ने वाइफ मीरा राजपूत का उड़ाया मजाक, शेयर की वीडियो