Bhakshak Trailer: भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म 'भक्षक' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर में भूमि एक प्रेस रिपोर्टर के किरदार में नजर आ रही हैं. जो बालिका गृह में बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के खिलाफ आवाज उठाती नजर आ रही हैं.
ट्रेलर में एक ऐसी जर्नलिस्ट (भूमि पेडनेकर) की कहानी दिखाई गई है, जिसे पता चलता है कि बालिका गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म होता है. ये सब कुछ बंसी साहू (आदित्य श्रीवास्तव) की शह में होता है.जिसके पास राजनीतिक पावर है और हर कोई उससे मिला हुआ है. यहां तक कि पुलिस भी उसके मामले में दखलअंदाजी नहीं करना चाहती.
शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में भूमि के अलावा संजय मिश्रा, सई ताम्हणकर और आदित्य श्रीवास्तव भी हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Chandu Champion: फिल्म के सेट से वायरल हुई Kartik Aaryan की तस्वीरें, वीरधवल खाड़े भी आए नजर