'भाबी जी घर पर हैं' एक्टर फिरोज खान का 23 मई को उत्तर प्रदेश के बदांयू में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. एक्टर कई शो में अमिताभ बच्चन की नकल करने के लिए लोकप्रिय थे. फ़िरोज़ 'जीजा जी छत पर हैं', 'साहब बीबी और बॉस', 'हप्पू की उलटन पलटन' जैसे कई लोकप्रिय शो का हिस्सा रहे हैं.
फिरोज खान की मौत की खबर एक्टर दुर्गा रहिकवार ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है, जो शाहरुख खान की हमशक्ल हैं. उन्होंने फिरोज खान का कपिल शर्मा संग फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- आज हमारे बीच फ़िरोज़ खान भाईजान (जूनियर अमिताभ बच्चन) नहीं रहे.
फ़िरोज़ खान को यूपी के बदायू में दफनाया जाना है. उन्होंने अपनी आखिरी परफॉर्मेंस 4 मई को बदायूं क्लब में मतदाता महोत्सव में दी थी, जिसे सभी ने खूब सराहा था.
फ़िरोज़ खान की 'भाबी जी घर पर हैं' की को-एक्ट्रेस चारुल मलिक ने उन्हें याद किया. Indianexpress.com से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुखद खबर है. मैं उनसे कई बार अवॉर्ड शो के दौरान और शो में मिली. वह बहुत ही सौम्य और जमीन से जुड़े व्यक्ति थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी. वह बहुत खुश और प्रसन्न रहते थे. उन्होंने एक बार साथ मिलकर रील बनाने के लिए कहा था, लेकिन हमें कभी ऐसा करने का मौका नहीं मिला.'
इससे पहले 2022 में 'भाभीजी घर पर हैं' शो के एक और एक्टर दीपेश भान का 41 साल की उम्र में निधन हो गया था. 'भाबी जी घर पर हैं' में वह साल 2015 से मलखान खान का किरदार निभा रहे थे. उनकी कॉमेडी हर किसी को पसंद आती थी.
ये भी देखिए: Cannes 2024: अदिति राव हैदरी ने बिखेरा खूबसूरती का जलवा, ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में फैंस की बढ़ाई धड़कने