Vidhu Vinod Chopra की बेस्ट फिल्में, जिन्हे आपको जरुर देखना चाहिए

Updated : Sep 06, 2022 04:30
|
Editorji News Desk

Best movies of Vidhu Vinod Chopra : बॉलीवुड निर्देशक, प्रोड्यूसर, राइटर और एक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra)  की कई फिल्मों ने 100 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया है. विधु का जन्म 5 सितंबर 1952 को कश्मीर में हुआ था. उन्हें बचपन से ही फिल्मों का शौक था. उनके पिता डी.एन चोपड़ा भी फिल्में बनाया करते थे. एक्टर ने अपनी फिल्म की पढ़ाई पुणे में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान से पूरी की है. आइए आपको बताते हैं विधु विनोद चोपड़ा की वो फिल्में जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

विधु विनोद चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर फिल्में (Vidhu Vinod Chopra Top 6 Movies)

'परिंदा'

जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की मशहूर फिल्म 'परिंदा' (Parinda) विधु विनोद चोपड़ा की सबसे हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म के लेखक, निर्देशक और प्रोड्यूसर भी विधु विनोद चोपड़ा ही थे. ये एक क्राइम- ड्रामा फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.अपने कई इंटरव्यू में विधु ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म के पोस्टर को खुद अपने हाथों से मुंबई के सिनेमाघरों के बाहर लगाया था.

'मिशन कश्मीर'

संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और ऋतिक रोशन की मशहूर फिल्म 'मिशन कश्मीर' (Mission Kashmir) 2000 में रिलीज हुई विधु की हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को विधु ने कड़ी मेहनत के बाद लिखा था. वहीं फिल्म की एडिटिंग डाटरेक्टर राज कुमार हिरानी ने की थी.

 'मुन्ना भाई एमबीबीएस'

संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (Munna Bhai MBBS) को रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इतना प्यार दिया था कि फिल्म सुपर-डुपर हिट कर गई थी. सभी को इस फिल्म से प्यार हो गया था. 2003 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस किया था. इस फिल्म को भी विधु ने खुद लिखा था. जिसके बाद विधु ने इसका सीक्वल भी बनाया है.

'3 इडियट्स'

'3 इडियट्स' (3 Idiots) में विधु विनोद चोपड़ा ने स्क्रीन प्ले पर भी खूब काम किया था. यूथ ने इस फिल्म को काफी पसंद किया. 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 3 दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली थी, जिसके बाद इसे विदेश में भी रिलीज किया गया था. जहां दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया.

'पीके'

2014 में विधु विनोद चोपड़ा ने आमिर खान के साथ मिलकर फिल्म 'पीके'(PK) बनाई थी. इस फिल्म को भी विधु ने खुद प्रोड्यूस किया था. जहां इस फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकार्ड्स को तोड़ दिये थे. इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी खड़े हुए थे. लेकिन फिल्म दर्शकों के दिमाग पर एक गहरा असर डालने में कामयाब साबित हुई थी.

'संजू'

विधु विनोद चोपड़ा फिल्म 'संजू'(Sanju) के प्रोड्यूसर हैं. दरअसल, विधु और संजय दत्त(Sanjay Dutt) पुराने दोस्त हैं, एक्टर ने इस फिल्म के जरिए संजय दत्त के जीवन को दर्शकों के सामने पेश करना चाहा था. ये फिल्म संजय दत्त की बायोपिक थी. फिल्म 'संजू'  में रणबीर कपूर लिड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन को बहुत ही करीब से दिखाया गया था. फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था. 

ये भी देखें: Vivek Agnihotri ने गीतकार Javed Akhtar को 'कम्युनिस्ट' कहा, लगान में उनके काम के लिए प्रशंसा की

vidhu vinod chopra

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब