Sumitra Sen Death: बंगाल की लेजेंड्री सिंगर सुमित्रा सेन (Sumitra Sen) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मंगलवार (3 जनवरी) को कोलकाता स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) समेत कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मैं सुमित्रा सेन के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हूं, जिन्होंने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. मेरे उनके साथ करीबी संबंध थे. पश्चिम बंगाल सरकार ने 2012 में उन्हें संगीत महासम्मान से सम्मानित किया था. सीएम ममता ने कहा, उनके निधन से संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. सुमित्रा दी की बेटियों इंद्राणी और श्रावणी तथा उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
सुमित्रा ब्रोंको-निमोनिया से पीड़ित थीं और उन्हें 29 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि तीन दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उनकी दोनों बेटियां उन्हें उनके घर ले आई थीं. इसके बाद 2 जनवरी को उनकी हालत बिगड़ गई और 3 जनवरी की सुबह उनका निधन हो गया.
सुमित्रा की बेटी श्रावणी सेन ने सोशल मीडिया के जरिए ये दुखद खबर फैंस के साथ शेयर की है. श्रावणी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मां आज सुबह हमें छोड़कर चली गईं.' सुमित्रा ने अपने करियर में 'मेघ बोलेछे जाबो जाबो', 'तोमरी झरने निरंजन', 'सखी भाबोना कहारे बोले', 'अच्छे देखो अच्छे मृत्यु' जैसे कई हिट गाने गाए,
ये भी देखें: Nawazuddin Siddiqui की फिल्मों में छोटे रोल निभाने को लेकर दो टूक, कोई 25 करोड़ भी दे तो...