सलमान खान का शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों सुर्खियों में है. शो में शुरुआत से ही मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. मुनव्वर फारुकी का नाम मन्नारा चोपड़ा संग जोड़ा जा रहा है. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है. अब मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.
नाजिला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट करके लिखा- 'एक चीज जो मैं चाहती हूं कि लोगों को पता चले कि जैसा ऑनलाइन दिखता है वैसा होता नहीं है. कोई भी इतना प्योर और नैतिक रूप से सही नहीं होता है जितना कि वो दिखाने की कोशिश करते हैं. बल्कि रियलिटी तो आपको और भी सरप्राइज कर देगी. इसीलिए वो कहते हैं न 'अपने आइडल्स से कभी नहीं मिलना चाहिए'. क्योंकि जैसा आप उन्हें देखते हैं वो रियल लाइफ में उससे अलग होते हैं. इसीलिए टीवी और ऑनलाइन जो दिखाया जा रहा है उससे बेवकूफ मत बनिए.'
नाजिला सीताशी की इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि उन्होंने ये पोस्ट मुनव्वर के लिए लिखी है. हालांकि, नाजिला सीताशी ने अपने मैसेज में किसी का नाम नहीं लिया है.
'बिग बॉस' सीजन 17 के पहले दिन से ही मुनव्वर और मन्नारा के बीच गहरी दोस्ती हो गई. उन्हें पहले ही दिन कन्फेशन रूम में बुलाया गया था. धीरे-धीरेउनकी दोस्ती परवान चढ़ने लगी. जिसके बाद दूसरेकंटेस्टेंट उनका नाम जोड़ने लगेऔर उन्हें #MunAra कहने लगे.
बीते दिन के एपिसोड में मन्नारा को 4 कंटेस्टेंट में से एक को पार्टी नाइट के लिए चुनना था. उन्होंने मुनव्वर को चुना. बाकी अनुराग डोभाल, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल को खारिज कर दिया. मन्नारा ने कहा कि वह मुनव्वर को कभी भी रिजेक्ट नहीं कर सकतीं.
ये भी देखें: IFFI 2023: गोवा में हुई IFFI की रंगारंग शुरुआत, शाहिद कपूर से करण जौहर तक कई सेलेब्स हुए शामिल