Eid al-Adha 2023: देशभर में बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस त्यौहार को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. फेस्टिव सीजन का खुमार ना सिर्फ आम जनता पर बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स पर भी देखने को मिलता है. इस खास मौके पर सलमान खान (Salman Khan) ने फैंस को बकरीद की बधाई देते हुए फैमिली फोटो शेयर की है. वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के 'मन्नत' अपने घर में ना होने से वे अपने फैंस से नहीं मिल पाएंगे.
सोशल मीडिया के जरिए फैंस से नामी सेलेब्स रूबरू होते हैं. सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक की बकरीद पर लोगों की नजरें टिकी रहती है. फैंस को इंतजार रहता है कि कब उनके फेवरेट स्टार्स उन्हें बकरीद की शुभकामनाएं दे. इस सब के बीच जहां सलमान ने फैमिली फोटो शेयर करते हुए फैंस को बकरीद विश किया वहीं शाहरुख खान के घर के बाहर फैंस की भीड़ लग गई.
फैंस इंतजार में थे कि कब शाहरुख बाहर आएंगे और कब उनको विश करेंगे. इस मन्नत यानी शाहरुख के घर से खबर आई कि शाहरुख शहर में नहीं है इसलिए फैंस से नहीं मिल पाएंगे. हालांकि उम्मीद है कि एक्टर हर बार की तरह इश बार भी सोशल मीडिया के द्वारा शाहरुख अपने फैंस को मुबारकबाद तो देंगे ही.
ये भी देखें: Kartik Aaryan पहुंचे मुम्बई के सिद्धीविनायक मंदिर, 'Satyaprem Ki Katha' की सफलता के लिए की प्रार्थना