Bade Miyan Chote Miyan 2024 Tittle Track: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मच अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. टाइटल ट्रैक में दोनों एक्टर्स कमाल की बॉन्डिंग स्क्रीन पर शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. गाने में अक्षय कुमार का स्वैग और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के कमाल के डांस मूव्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
इस गाने को अनिरुद्ध रविचंद्र और विशाल मिश्रा ने गाया है. बड़े मियां छोटे मियां के टाइटल ट्रैक को कंपोज विशाल मिश्रा ने गाया है तो गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय और टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम रोल में नजर आएंगी. साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा हैं, उन्होंने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है.
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर अप्रैल में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Varun Dhawan और Natasha Dalal प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए साथ