Bade Miyan Chote Miyan: दो एक्शन हीरो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई हैं. दरअसल, फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की रिलीज की अपडेट सामने आ गई है. अब निर्माता फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं ने यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करने की योजना बनाई है यानी कि यह फिल्म साल 2024 में ईद के हिसाब से 10 या 11 अप्रैल को रिलीज हो सकती है. पूजा एंटरटेनमेंट ने एक्शन से भरपूर 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी बड़ी फिल्म के लिए हॉलिडे पीरियड होने के कारण ईद की डेट लॉक कर दी है. फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले शुरू हुई थी और अब आने वाले हफ्ते में इसकी शूटिंग पूरी हो जाएगी. फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, लंदन, भारत और यूएई में की गई है. एक्टर पृथ्वीराज निगेटिव रोल निभा रहे हैं.
PTI के मुताबिक, फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी ने एक बयान में कहा, 'बड़े मियां छोटे मियां' हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म परियोजनाओं में से एक है और इसमें तीन दिग्गजों- अक्षय सर, पृथ्वीराज और टाइगर के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है. फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ विश्व स्तरीय एक्शन दृश्यों के साथ कलाकारों का मनमोहक अभिनय लोगों के होश उड़ा देगा. हम 2024 में ईद के अवसर पर सिनेमाघरों में इस भव्य फिल्म के प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हैं.'
दरअसल, ईद को बड़ी रिलीज विंडो माना जाता है. फिल्म 'जवान' के रिलीज डेट टलने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है, जिसके बाद कई फिल्मों की डेट भी आगे-पीछे होने लगी है.
ये भी देखें: The Kerala Story Review: 'ये फिल्म नहीं बल्कि जीवंत कहानी है', जानिए फिल्म देखकर और क्या कहा दर्शकों ने?